नई दिल्ली : स्पेन के पोर्ट ऑफ क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के आखिरी और 5वें दिन किंग कोहली ने विडिंज प्रशंसकों को अपना मुरीद बना दिया. कोहली मैदान में अपने बल्ले से तो धमाल मचाते ही हैं. लेकिन इस बार विंडीज फैंस का दिल जीतने की वजह कोहली की शानदार बल्लेबाजी नहीं बल्कि कुछ और ही है. कोहली को मैदान पर कई बार एग्रेसिव होते हुए भी देखा गया है और इस वजह से वह विवादों से घिर जाते हैं. इस बार कोहली अपनी विनम्रता के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है. इस तस्वीर में कोहली बैट पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन म्यूजियम के लिए बैट पर ऑटोग्राफ देकर अपनी विनम्रता का परिचय दिया है. क्योंकि बारिश की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के 5वें दिन का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. लेकिन इसके बाद भी कोहली अपना विनम्र पक्ष दिखाने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन संग्रहालय को स्मृति चिन्ह के रूप में देने के लिए बैट पर ऑटोग्राफ दिया. कोहली का यह अंदाज वेस्टइंडीज के फैंस को काफी पसंद आया. इसके लिए प्रशंसकों ने वायरल तस्वीर पर कमेंट करके कोहली की खूब तारीफ की है. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 206 गेंदों पर शानदार शतक जड़ते हुए 121 रन बनाए. इसके चलते भी उनकी काफी सराहना हुई.