नई दिल्ली:भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है. इस साल इन दोनों का जलवा क्रिकेट के मैदान पर खूब देखने के लिए मिला है. विराट ने जहां एक ओर इस साल वनडे में शतकों का अर्धशतक लगाया तो वहीं गिल भी आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज के पायदान पर बने रहे. इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए इस साल कई अहम मैचों में आतिशी पारियां खेली है.
इस साल सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल है. इन दोनों ने इस साल शतकों की बौछार कर दी और भारत के लिए भी साल 2023 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस लिस्ट में विराट कोहली नंबर 1 पर बने हुए हैं. उन्होंने इस साल 36 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 8 शतक लगाए हैं. तो वहीं दूसरे नंबर पर शुभमन गिल मौजूद हैं. जिन्होंने 52 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 7 शतक लगाए हैं.
विराट ने किस फॉर्मेट में लगाए कितने शतक
- टेस्ट - 2 शतक
- वनडे - 6 शतक
- टी20 - 0 शतक
कोहली ने इस साल 8 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 671 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 27 मैचों में 6 शतक और 8 अर्धशतकों की मदद से 1377 रन बनाए हैं. विराट ने साल 2023 में भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है.
गिल ने किस फॉर्मेट में लगाए कितने शतक
- टेस्ट - 1 शतक
- वनडे - 5 शतक
- टी20 - 1 शतक
गिल ने इस साल 6 टेस्ट मैचों में 1 शतक के साथ 258 रन बनाए हैं. वो 29 वनडे मैचों में 5 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 1584 रन बनाए हैं. जबकि 13 टी20 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 312 रन बनाए हैं.
2023 में सभी फॉर्मेट में मिलकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर
1 - विराट कोहली (भारत) - 8