दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat-Rohit Milestone : विराट-रोहित की जोड़ी का वनडे क्रिकेट में गजब का कारनामा, बनाया ये खास रिकॉर्ड

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट का और कारनामा अपने नाम कर लिया है. इस जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में वनडे क्रिकेट के इतिहास का एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 10:32 PM IST

rohit sharma and virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली

कोलंबो :भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस शानदार जोड़ी ने एक-दूसरे के साथ मिलकर वनडे फॉर्मेट में 5 हजार रन बना लिए हैं.

मंगलवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मैच के दौरान विराट और रोहित ने यह रिकार्ड अपने नाम किया. यह जोड़ी वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 5,000 रन पूरे करने वाली जोड़ी बनी.

इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स की मशहूर जोड़ी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 97 पारियों में 5,000 वनडे रन तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया था.

रोहित और विराट की जोड़ी ने 86वीं वनडे पारी में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. दोनों बल्लेबाजों ने 62.47 की औसत से 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारी की है. उनकी सबसे बड़ी साझेदारी 2018 में आई जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में 323 के कठिन लक्ष्य का पीछा करने के लिए 246 रन जोड़े.

वे सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली तथा रोहित और शिखर धवन के बाद इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने वाली तीसरी भारतीय जोड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम 176 पारियों में 8,227 रन के साथ वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक जोड़ी के रूप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details