दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली को मिला राम-मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, वाइफ अनुष्का संग जाएंगे अयोध्या - विराट कोहली

22 जनवरी को अयोध्या में राम-मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा. इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा को भी निमंत्रण दिया गया है.

virat kohli and anushka sharma
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 6:40 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 6:46 PM IST

हैदराबाद : भारत के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों को अब 22 जनवरी का इंतजार है. ऐताहासिक बनने जा रही इस तारीख को रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा. अयोध्या में इस दिन भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शामिल होने के लिए खेल जगत से लेकर बॉलीवुड तक, बिजनेस से लेकर राजनीति तक, हर फिल्ड की हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है.

खेल जगत से जुड़े कई खिलाड़ियों को अभी तक इसका निमंत्रण भेजा जा चुका है. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह, विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी को पहले ही रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जा चुका है. अब इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है.

विराट कोहली को मिला न्योता
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के लिए अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी न्योता मिल गया है. विराट संग उनकी वाइफ बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा दोनों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है.

विराट-अनुष्का की तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में दोनों राम-मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र हाथ में पकड़े हुए हैं. जिसे फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं और दोनों को 'सनातनी कपल' कह रहे हैं.

अनुष्का का अयोध्या से है स्पेशल कनेक्शन
बता दें कि अनुष्का शर्मा अयोध्या से विशेष कनेक्शन है. अनुष्का का जन्म 1 मई 1988 को अयोध्या के मिलिट्री हॉस्पिटल में हुआ था. दरअसल, अनुष्का के पिता आर्मी में थे और वो डोगरा रेजीमेंट में कार्यरत थे. हालांकि, अनुष्का के जन्म के बाद पूरी फैमली अयोध्या से मुंबई शिफ्ट हो गई थी.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Jan 16, 2024, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details