पोर्ट ऑफ स्पेन :भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया में 'रन मशीन' और 'किंग कोहली' जैसे नामों से मशहूर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में खेलने मैदान पर उतरेंगे. विश्व क्रिकेट के कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके कोहली अपने 500वें मैच में ये 5 रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
- सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
विराट कोहली 500 इंटरनेशनल मैचों तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली के 499 मैचों में 25461 रन हैं और उनसे पहले सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ही 500 मैचों में 25000 से ज्यादा रन का आंकड़ा पार किया था. अपने 500 मैच में उतरते ही कोहली पोंटिग का रिकॉर्ड तोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. - संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड
विराट कोहली के नाम अभी 499 मैचों में 75 शतक दर्ज हैं. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी 500 मैचों तक 75 शतक बनाए थे. विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 500वें मैच में मैदान पर उतरते ही तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं अगर कोहली इस मैच में शतक जड़ देते हैं तो वो सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. -
सबसे ज्यादा रन औसत का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने तक विराट कोहली का रन औसत 53 करीब है, जो सबसे ज्यादा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस के नाम था, जिनका रन औसत 500 मैच खेलने तक 50 के करीब का था. -
तीसरे सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड
विराट कोहली 500वें मैच तक सबसे ज्यादा बार नॉटआउट लौटने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली तीनों फॉर्मेंट में अब तक 82 बार मैदान से नॉटआउट लौटे हैं. पूर्व कप्तान एमएस धोनी सबसे ज्यादा 142 बार नॉटआउट लौटने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. -
चौथे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही चौथे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी 500 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं.