अहमदाबाद :241 गेंदों का सामना कर विराट कोहली ने आखिरकार अपना शतक पूरा किया. उन्होंने नाथन लियोन की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट करियर की 28 वीं सेंचुरी लगाई. विराट ने शतक लगाते ही अपने गले में पड़ा लॉकेट चूमा. स्टेडियम में आए उनके फैंस और भारतीय खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर विराट कोहली के इस शानदार शतक पर शुभकामनाएं दी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीजी का आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है. 9 मार्च को ये मुकाबला शुरू हुआ था. आज मैच का चौथा दिन है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन का विशास स्कोर बनाया है. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने समाचार लिखे जाने तक 143 ओवर में 412 रन बना लिए हैं.
भारत के पांच खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने 35, शुभमन गिल ने 128, चेतेश्वर पुजारा ने 42, केएस भरत ने 44 और रविंद्र जडेजा ने 28 रन बनाए. नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने दो-दो और मैथ्यू कुह्नमैन ने एक विकेट लिया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 180 रन बनाए थे. कैमरन ग्रीन ने भी टेस्ट में पहला शतक जड़ा था.
पहली पारी में आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके थे. अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय खिलाडी हैं. उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा है. कुंबले ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 20 मैचों में 111 विकेट लिए हैं. वहीं अश्विन ने 22 मैचों में 113 विकेट झटक कर कुंबले का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है.