मोहाली:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को पुष्टि की है कि टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट को सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यादगार बनाना चाहती है. शुक्रवार को विराट कोहली सौ टेस्ट में खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय और विश्व के 71वें टेस्ट क्रिकेटर बन जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा, यह उनके लिए एक बिल्कुल शानदार यात्रा रही है. जब से उन्होंने डेब्यू किया और अब तक अपना 100वां मैच खेलने के लिए एक लंबा सफर तय किया है, यह एक लंबी और अद्भुत यात्रा रही है. उन्होंने इस विशेष प्रारूप में बहुत अच्छा किया है, जिसे टीम भी आगे बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें:विराट कोहली के 100वें टेस्ट से नये दौर में प्रवेश करेगी रोहित की 'टीम इंडिया'
रोहित शर्मा ने बताया, यह देखना शानदार रहा है कि उन्होंने टेस्ट में यह बेहतरीन मुकाम अपने नाम किया है और यह आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा. हम निश्चित रूप से उनके लिए शुरुआती टेस्ट को विशेष बनाना चाहते हैं, हम सभी इसके लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें:महिला विश्व कप: मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, एश्ले गार्डनर कोविड से संक्रमित
बता दें, विराट कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है. 99 टेस्ट में विराट कोहली ने 50 से ज्यादा की औसत से 7 हजार 962 रन ठोके हैं. कोहली के बल्ले से 27 शतक निकले हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सात शतक लगाए हैं. इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी उनके बल्ले से 5-5 शतक निकले हैं. ऐसे में साफ है कि मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला रन उगलता रहा है. 100वें टेस्ट मैच में भी विराट कोहली से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.