ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं: सुनील गावस्कर - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने मंगलवार को एक चैनल से कहा, पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दो विकेट जल्दी गवां दिए, जिसके बाद कोहली ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्की टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

Virat an absolutely amazing talent, says sunil Gavaskar
Virat an absolutely amazing talent, says sunil Gavaskar
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 9:24 PM IST

दुबई:पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बेहतरीन पारी खेली, जिसके बाद गावस्कर ने उन्हें शानदार खिलाड़ी बताया.

गावस्कर ने मंगलवार को स्टार स्पोर्टस से कहा, पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दो विकेट जल्दी गवां दिए, जिसके बाद कोहली ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्की टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- द्रविड़ ने मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन किया, लक्ष्मण बन सकते हैं एनसीए प्रमुख

उन्होंने कहा, जिस तरह कोहली ने पारी को संभाला और लगातार रन बनाते रहे खास तौर पर शाहीन अफरीदी के खिलाफ जो छक्का लगाया वह काफी शानदार रहा.

गावस्कर ने शाहीन की भी तारीफ की और कहा, शाहीन ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. जिस तरह से उन्होंने अपनी गेंदबाजी में मिश्रण किया वह काबिल ए तारीफ था.

उन्होंने कहा, कोहली के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह क्रीज से आगे आकर शाहीन के खिलाफ रन बनाएं. शाहीन की गेंद जिस तरह से स्वींग कर रही थी उसके लिए विराट ने सही रणनीति अपनाई.

Last Updated : Oct 26, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details