अमरोहा:भारतीय गेंदबाज शमी इस समय वर्ल्ड कप में छाये हुए हैं. शमी की कमाल की गेंदबाजी ने सभी टीमों के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा रखे हैं. अमरोहा के रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी के कारण भारत ही नहीं विश्व में छा गए हैं. शमी की इस कामयाबी से उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है. शमी के गांव वालों ने बताया कि बुधवार को हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के सात विकेट चटकाकर भारत को शानदार जीत दिलाई. इससे हमारे देश और गांव का नाम रोशन हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे इस जनपद से एक ऐसे क्रिकेटर ने जन्म लिया है, जो विदेशियों पर भारी पड़ रहा है.
अमरोहा के व्यापारियों से मोहम्मद शमी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर कहा कि मोहम्मद शमी लगातार मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे पूरे जनपद में खुशी का माहौल बना हुआ है. अमरोहा व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के अध्यक्ष सुबोध सिंघल ने बताया कि मोहम्मद शमी अमरोहा के रहने वाले हैं और जिस तरह से उन्होंने न्यूजीलैंड के 7 विकेट लेकर हमारे जिले का नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है, उसको लेकर सभी व्यापारियों में खुशी का माहौल है. आज एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि फाइनल में मोहम्मद शमी को 5 से ज्यादा फिर विकेट मिलें और भारतीय टीम को अच्छे रनों से जीत दिलाएं.
ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मद शमी ने सहसपुर अलीनगर गांव से क्रिकेट की शुरुआत की थी. शमी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. वह प्रैक्टिस करने के लिए कोलकाता चला गया. इसके बाद वहां से उसे भारतीय टीम में सिलेक्ट किया गया. हमें गर्व है कि हमारे गांव का एक लड़का हमारे देश के लिए काम आया और वह अच्छी गेंदबाजी करके हमारे गांव और हमारे जनपद का नाम रोशन कर रहा है.
शमी के ताऊ अरमान अहमद ने बताया यह वही स्टेडियम है, जहां से मोहम्मद शमी ने सबसे पहले शुरुआत की थी और शमी इसी स्टेडियम में खेला करता था. हालांकि, अभी यहां पर कोई नहीं खेलता है. लेकिन, मोहम्मद शमी ने शुरुआत यहीं से की थी और आज हमें गर्व है कि हमारा बेटा हमारे देश का नाम रोशन कर रहा है और विदेशियों के छक्के छुड़ा रहा है.
जब गांव वालों से मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उसका समय खराब था जो इतने अच्छे लड़के को छोड़कर चली गई. क्योंकि, मोहम्मद शमी आज हमारे देश का नाम रोशन कर रहा है और आने वाले समय में भी वह इसी तरह हमारे देश का नाम रोशन करता रहेगा.