मुंबई:आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले भारत के युवा क्रिकेटरों के सामने अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने का आखिरी मौका होगा जब वे बुधवार से यहां शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय टूर्नामेंट में खेलेंगे.
आईपीएल की बड़ी नीलामी जनवरी में होने वाली है और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके युवा क्रिकेटर आईपीएल टीमों से अच्छे करार पा सकते हैं.
हर्षल पटेल, राहुल चाहर और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को उनकी आईपीएल टीमों ने रिटेन नहीं किया है और अब वे इस घरेलू एक दिवसीय चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके दूसरी टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे.
पहले दिन गत चैम्पियन मुंबई का सामना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता तमिलनाडु से होगा. मुंबई की कमान शम्स मुलानी के हाथ में होगी और ग्रुप बी का यह मैच त्रिवेंद्रम में खेला जायेगा.
मुंबई टीम में बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सिद्धेश लाड और हरफनमौला शिवम दुबे हैं जबकि गेंदबाजी का जिम्मा अनुभवी धवल कुलकर्णी संभालेंगे.