नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उनके चर्चाओं में आने की वजह हुक्का पीना बन गई है. दरअसल धोनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैप्टन कूल हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद से ही कुछ फैंस उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस उनके सपोर्ट कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस की ओर से अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
धोनी का हुक्का पीते हुए वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को फैंस ने दिया मुहंतोड़ जवाब - धोनी हुए ट्रोल
महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी हुक्का पी रहे हैं, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनको लेकर फैंस अगल-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.
Published : Jan 7, 2024, 12:15 PM IST
|Updated : Jan 7, 2024, 12:36 PM IST
धोनी वायरल वीडियो में किसी पार्टी में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वो हुक्का पी रहे है. धोनी इन दिनों दुबई में हैं और वो अपनी लाइफ को जमकर एन्जॉय कर रहे है. अब वहां से उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनके फैंस आलोचकों के खिलाफ खड़े हो गए हैं. इस वीडियो में धोनी काफी ज्यादा स्टाइलिस लग रहे हैं उन्होंने सूट पहना हुआ है और लंबे बालों में वो हुक्का पीकर धुंआ उड़ाते हुए नजर आ रहे है. अभी कुछ दिन पहले ही धोनी की बिग बॉस विजेता एमसी स्टेन के साथ भी पार्टी की तस्वीरें वायरल हुईं थी. इसके साथ ही वो ऋषभ पंत के साथ भी देखे गए थे.
धोनी को लेकर आए फैंस के रिएक्शन
धोनी इस साल आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे. ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. उन्होंने पिछले आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी दिलाई थी. अब उनके पास मौका होगा कि वो आईपीएल 2024 में एक बार फिर अपनी टीम को ट्रॉफी दिला सकें.