नागपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से शुरू होगा जो 13 फरवरी तक चलेगा. दोनों टीमों नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस टेस्ट सीरीज में भारत की कमान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया की पैट कमिंस के हाथ में होगी. पहले मुकाबले कप्तान रोहित शर्मा सूर्य कुमार यादव को मौका दे सकते हैं. सूर्या ने वनडे और टी20 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. मुकाबले के लिए भारतीय टीम नागपुर पहुंच चुकी है. कैसी है वीसीए की पिच आइए जानते हैं.
लाल मिट्टी से बनी पिच
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ( Border Gavaskar Trophy ) के लिए नागपुर तैयार है. यहां की पिच में काफी उछाल गेंद को मिलता है क्योंकि ये लाल मिट्टी से बनी है. इसलिए ये तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है. विकेट से बाउंस मिलने के चलते इस पिच पर बल्लेबाजी करना भी आसान है. बाउंस के चलते बॉल सीधे बल्ले पर आती है. वीसीए ( VCA ) की आउटफील्ड काफी तेज है. इसका फायदा बल्लेबाजों को मिल सकता है. जैसे-जैसे मैच बढ़ता है पिच (Nagpur Pitch Report) स्लो होती चली जाती है.