दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Head Coach Rahul Dravid Angry : पहले टेस्ट मैच की पिच देख नाराज हो गए हेड कोच, अब कई बदलाव कर रहा है VCA

बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाने वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच के पहले पिच की कंडीशन देखकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भड़क गए और पिच को बदलने के लिए कह दिया, जिसके बाद विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर कई बदलाव करने को मजबूर हो गया है....

Head Coach Rahul Dravid Angry on Nagpur Pitch
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पिच

By

Published : Feb 7, 2023, 10:37 AM IST

नागपुर :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाने वाला है. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच के पहले कई तरह के विवाद उभर कर सामने आ गए हैं. क्रिकेट से जुड़े सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस पिच की हालत को देख कर खुश नहीं थे. उन्होंने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की पिच पर नाराजगी जताई है और पिच को बदलवाने के लिए कहा है, जिसके बाद विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने आनन-फानन में मैच के पहले कई बदलाव करने को मजबूर हो गया है.

क्रिकेट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिच के अलावा इस स्टेडियम में साइट स्क्रीन की पोजीशन भी बदलनी पड़ी है. इसके साथ ही साथ में लाइव टेलीकास्ट करने के लिए लगाए गए कैमरे की पोजीशन को भी पिच के हिसाब से चेंज करनी पड़ रही है.

बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच इसी मैदान पर होगा

सूत्रों का मानना है कि विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन जो पिच पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार कराई थी. वह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार नहीं दिखायी दे रही थी. ऐसी स्थिति में भारतीय खिलाड़ियों को यह पिच रास नहीं आती. जब राहुल द्रविड़ ने पिच का मुआयना किया तो उनको पिच पसंद नहीं आई. इसके बाद उन्होंने बगल वाली पिच को टेस्ट मैच के लिए तैयार करने की सलाह दी. पिच को बदलने के प्रस्ताव को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने स्वीकार कर लिया है. इसी वजह से साइट स्क्रीन और कास्टिंग कैमरे की पोजीशन भी बदली जा रही है.

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की पिच को लेकर हंगामा हुआ हो. इसके पहले भी 2004 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में इस तरह का हंगामा हो चुका है. उस समय के कप्तान सौरव गांगुली की नाराजगी जगजाहिर हो गई थी और वह खुद को बीमार घोषित करके टेस्ट मैच से हट गए थे, जिसकी वजह से टीम इंडिया को उसके टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पहला टेस्ट मैचों में हारने के बाद कप्तान सौरव गांगुली का दूसरे टेस्ट मैच से हटना काफी चर्चा का विषय बना था. इसीलिए विवाद से बचने के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने पिच के बदलाव की तैयारी कर रही है.

नागपुर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

नागपुर में इसके पहले खेले गए अगर पिछले 6 मुकाबलों का इतिहास देखें तो पता चलता है कि पिछले 6 मुकाबलों में भारतीय टीम ने कुल 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक टेस्ट मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका से हार मिली है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उसका टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था.

इसे भी पढ़िए :Border Gavaskar Trophy : अबकी बार होगी इन खिलाड़ियों में दिलचस्प टक्कर, जानिए आपसी आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details