नागपुर :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाने वाला है. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच के पहले कई तरह के विवाद उभर कर सामने आ गए हैं. क्रिकेट से जुड़े सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस पिच की हालत को देख कर खुश नहीं थे. उन्होंने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की पिच पर नाराजगी जताई है और पिच को बदलवाने के लिए कहा है, जिसके बाद विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने आनन-फानन में मैच के पहले कई बदलाव करने को मजबूर हो गया है.
क्रिकेट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिच के अलावा इस स्टेडियम में साइट स्क्रीन की पोजीशन भी बदलनी पड़ी है. इसके साथ ही साथ में लाइव टेलीकास्ट करने के लिए लगाए गए कैमरे की पोजीशन को भी पिच के हिसाब से चेंज करनी पड़ रही है.
सूत्रों का मानना है कि विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन जो पिच पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार कराई थी. वह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार नहीं दिखायी दे रही थी. ऐसी स्थिति में भारतीय खिलाड़ियों को यह पिच रास नहीं आती. जब राहुल द्रविड़ ने पिच का मुआयना किया तो उनको पिच पसंद नहीं आई. इसके बाद उन्होंने बगल वाली पिच को टेस्ट मैच के लिए तैयार करने की सलाह दी. पिच को बदलने के प्रस्ताव को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने स्वीकार कर लिया है. इसी वजह से साइट स्क्रीन और कास्टिंग कैमरे की पोजीशन भी बदली जा रही है.