नई दिल्ली :चार टेस्टों मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर भारत ऑस्ट्रेलिया की टीमें रणनीति बनाने में जुटी हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिन गेंदबाद आर अश्विन से निपटने के लिए तैयारियों में जुटी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत में सीरीज जीतना कभी आसान नहीं रहा है. भारत का घरेलू पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल इस प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए तैयारियों में जुटे हैं.
टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने प्लेइंग इलेवन और टीम कि तैयारियों पर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए ये टेस्ट सीरीज हमारे लिए बेहद जरूरी है. हम इसे हर हाल में जीतना चाहेंगे. हमारी टीम तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलने की योजना बना रही है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर राहुल ने बताया कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) की जगह अभी प्लेइंग इलेवन में तय नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यह मुश्किल फैसला है.