नई दिल्ली : भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मौजूदा नंबर 3 यशस्वी जयसवाल को खिलाने की पैरवी की है. माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में यशस्वी जयसवाल को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिलेगा.
कैरेबियाई टीम के साथ अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 राउंड की शुरुआत करते हुए भारतीय टीम यशस्वी जयसवाल को मौका देना चाह रही है. समस्या केवल उनके बैटिंग स्लॉट को लेकर आ रही है, जिसमें रोहित के साथ उनको ओपनिंग करने का मौका दिया जाएगा या टीम इंडिया ओपनिंग पेयर के रूप में खेल रहे रोहित शर्मा व शुभमन गिल को बरकरार रखते हुए यशस्वी जयसवाल को तीसरे नंबर पर खुलकर खेलने का मौका देना चाह रही है. यशस्वी जयसवाल को घरेलू क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय एकादश में जयसवाल को शामिल करने की पूरी संभावना है.
भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में चयनित यशस्वी जयसवाल को अब मौका दिया जा रहा है. भारत के कैरेबियाई दौरे पर रोहित शर्मा की टीम के उप-कप्तान रहाणे का कहना है कि 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी उसी तरह खेलें, जिसके जरिए उन्होंने अपना टीम में स्थान हासिल किया है.
उप-कप्तान रहाणे बोले-
"सबसे पहले.. मैं उसके लिए वास्तव में खुश हूं, वह वास्तव में एक रोमांचक प्रतिभा वाला खिलाड़ी है. उन्होंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह लाल गेंद के खेल में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है. वह तारीफ के काबिल है. उन्होंने पिछले साल दलीप ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था."
उप-कप्तान रहाणे यशस्वी जयसवाल को सलाह देते हुए कहा कि उसको मेरा सिर्फ यही संदेश है कि वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करे, जिस तरह से पहले बल्लेबाजी करता आ रहा है. उसको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और अन्य चीजों का प्रेशर नहीं लेना चाहिए. उसको आजादी के साथ खेलना चाहिए.