दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WIPL Media Rights: महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स viacom18 ने जीते - जय शाह

महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के मीडिया राइट्स viacom18 ने जीत लिए हैं. ये राइट्स बीसीसीआई ने पांच साल के लिए दिए हैं.

viacom18 wins womens ipl media rights
WIPL

By

Published : Jan 16, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 2:19 PM IST

मुंबई : महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के मीडिया राइट्स viacom18 ने 951 करोड़ रुपये में जीत लिए हैं. ये राइट्स बीसीसीआई ने पांच साल के लिए दिए हैं. 951 करोड़ में डील हुई है यानि बीसीसीआई महिला आईपीएल मीडिया अधिकार के तहत प्रति मैच 7.10 करोड़ रूपये कमाएगा. महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के राइट्स के लिए कई दावेदार मैदान में थे, लेकिन viacom18 ने बड़ी रकम देकर राइट्स लिए.

इसी साल मार्च में महिला आईपीएल होने की संभावना जताई जा रही हैं. बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jai Shah) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. जय शाह ने ट्वीट कर viacom18 को बधाई दी. शाह ने बताया कि इस बार मीडिया राइट्स बेचने से कितने अरब रुपये का फायदा हुआ है. जय शाह ने कहा कि मीडिया राइट्स पांच सालों के लिए बेचे गए हैं. साल 2023 से 2027 तक आईपीएल के मीडिया राइट्स viacom18 के पास रहेंगे.

अब जल्द ही महिला IPL 2023 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी कराई जाएगी. इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है. महिला IPL के सीजन का शेड्यूल भी अभी जारी नहीं हुआ है. संभावना जताई जा रही कि इसी साल 3 से 26 मार्च के बीच महिला प्रीमियर लीग कराया जा सकता है. इस सीजन में कुल 22 मैच हो सकते हैं. बीसीसीआई 25 जनवरी को डब्ल्यूआईपीएल की पांच फ्रेंचाइजी का अनावरण करेगा.

इसे भी पढ़े- Womens IPL 2023 : भारत के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, टाली T20 लीग

पहले महिलाओं का विमेंस टी20 चैलेंज टूर्नामेंट खेला जाता था, जिसमें कुल 3 टीमें खेलती थी और मैचों की संख्या भी 5 ही होती थी.महिला आईपीएल (Women IPL) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने कहा है कि, 'WIPL 2023 में घरेलू और विरोधी टीम के मैदानों पर मैचों का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण होगा. इसलिए यह सुझाव दिया गया है पहले 10 मैच एक स्थान पर और बाकी 10 मैच किसी दूसरे स्थान पर आयोजित किए जाएं.'

Last Updated : Jan 16, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details