दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिग्गज क्रिकेटर कुंबले और हेडन ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग-11, जानिए कितने भारतीयों को मिली जगह - मेथ्यू हेडन वर्ल्ड कप 2023 बेस्ट प्लेइंग 11

वर्ल्ड कप 2023 का खूमार क्रिकेट फैंस पर सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट में दुनिया भर के खिलाड़ियों ने अपना खूब दमखम दिखाया है. वर्ल्ड कप अब समाप्ति की ओर है. इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले और मेथ्यू हेडन ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी बेस्ट टीम चुनी है.

rohit sharma and virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 4:14 PM IST

हैदराबाद :भारत की मेजबानी में खेला जा रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब समापन की ओर है. लीग स्टेज के सभी 45 मैच रविवार को खत्म हो चुके हैं. जल्द ही दुनिया को नया चैंपियन मिल जायेगा. यह वर्ल्ड कप काफी खास रहा है, जिसमें गेंद और बल्ले के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली है. कई नए कीर्तिमान स्थापित हुए तो कई शानदार रिकॉर्ड टूटे हैं.

विश्व के सभी टॉप खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया है, इस मार्की टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों का खेल निखरकर सामने आया, तो कई बड़े खिलाड़ियों ने निराश किया. वर्ल्ड कप 2023 अब अपने नॉकआउट चरण में पहुंच चुका है. इससे पहले भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज मेथ्यू हेडन दोनों दिग्गजों ने चल रहे विश्व कप की अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 टीम चुनी है.

5 भारतीयों को मिली जगह
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा रहा है. भारत ने अपने सभी 9 लीग मैचों में जीत हासिल की है और टूर्नामेंट में वो अभी तक अजेय है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले और मेथ्यू हेडन ने इस विश्व कप की अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 में 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को अपनी टीम के लिए चुना है.

दोनों दिग्गजों द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग-11 टीम में सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी भारत के हैं. इसके बाद 3 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के हैं. 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के भी 1 खिलाड़ी को जगह मिली है.

कुंबले-हेडन की वर्ल्ड कप 2023 बेस्ट प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली, रचिन रवींद्र, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक क्लासेन, रविंद्र जडेजा, मार्को जानसन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, एडम ज़म्पा

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details