हैदराबाद :भारत की मेजबानी में खेला जा रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब समापन की ओर है. लीग स्टेज के सभी 45 मैच रविवार को खत्म हो चुके हैं. जल्द ही दुनिया को नया चैंपियन मिल जायेगा. यह वर्ल्ड कप काफी खास रहा है, जिसमें गेंद और बल्ले के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली है. कई नए कीर्तिमान स्थापित हुए तो कई शानदार रिकॉर्ड टूटे हैं.
विश्व के सभी टॉप खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया है, इस मार्की टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों का खेल निखरकर सामने आया, तो कई बड़े खिलाड़ियों ने निराश किया. वर्ल्ड कप 2023 अब अपने नॉकआउट चरण में पहुंच चुका है. इससे पहले भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज मेथ्यू हेडन दोनों दिग्गजों ने चल रहे विश्व कप की अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 टीम चुनी है.
5 भारतीयों को मिली जगह
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा रहा है. भारत ने अपने सभी 9 लीग मैचों में जीत हासिल की है और टूर्नामेंट में वो अभी तक अजेय है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले और मेथ्यू हेडन ने इस विश्व कप की अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 में 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को अपनी टीम के लिए चुना है.