दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मैच के लिए रिजर्व डे रखने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एसीसी को सुनाई खूब खरी-खोटी - IND vs PAK

एशियाई क्रिकेट संघ के एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखने पर बवाल मचा हुआ है. अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी एसीसी के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए खूब खरी खोटी सुनाई है.

india vs pakistan super 4 asia cup 2023
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर 4

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 6:58 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने के फैसले के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आलोचना की है.

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था और रविवार को उनके मुकाबले के दौरान भारी बारिश की संभावना ने आयोजकों को सोमवार को एक आरक्षित दिन जोड़ने के लिए प्रेरित किया.

एसीसी के इस निर्णय से कुछ विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि अन्य सुपर चार मैचों को समान विशेषाधिकार नहीं दिया गया है. श्रीलंका के कोच क्रिस सिल्वरवुड और बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरासिंघा भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मैच के लिए आरक्षित दिन प्रदान करने के एसीसी के एकतरफा फैसले से नाखुश थे.

प्रसाद ने भी एसीसी पर जमकर निशाना साधा. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर सिर्फ दो टीमों के लिए नियम अलग-अलग होंगे तो यह अनैतिक होगा.

प्रसाद ने एक्स पर लिखा, 'अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से बेशर्मी है. आयोजकों ने मजाक उड़ाया है और अन्य दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है. न्याय के नाम पर, यह केवल तभी उचित होगा जब इसे पहले दिन ही छोड़ दिया जाए. दूसरे दिन और अधिक बारिश हो और ये दुर्भावनापूर्ण योजनाएं सफल न हों'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details