दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जब कुंबले, गांगुली और युवराज टीम से बाहर किए गए...तो कोहली क्यों नहीं? - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

विराट कोहली के खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर करने की मांग लगातार हो रही है. कपिल देव के बाद अब पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी इस मसले पर अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और वर्तमान मैनेजमेंट पर सवाल उठाया है.

cricket News  venkatesh prasad on Sourav  Sourav Ganguly  Virandra Sehwag  Yuvraj singh  Zaheer Khan  Virat Kohli bad form  Virat kohli out of form  Virat Kohli rest  Sports and Recreation  Sports News  वेंकटेश प्रसाद  कोहली का खराब फॉर्म  भारतीय टीम  क्रिकेट न्यूज  ind vs eng
cricket News venkatesh prasad on Sourav Sourav Ganguly Virandra Sehwag Yuvraj singh Zaheer Khan Virat Kohli bad form Virat kohli out of form Virat Kohli rest Sports and Recreation Sports News वेंकटेश प्रसाद कोहली का खराब फॉर्म भारतीय टीम क्रिकेट न्यूज ind vs eng

By

Published : Jul 11, 2022, 4:11 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. मैच दर मैच कोहली का फॉर्म भारतीय फैंस की चिंता बढ़ाए जा रहा है, जिसको लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर लगातार अपनी राय रखते रहते हैं. पिछले कुछ समय से कोहली जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसको लेकर लगातार उन्हें टीम से बाहर करने की बात कही जा रही है.

अब पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कोहली की फॉर्म की तरफ इशारा करते हुए टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है. वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक, पहले जहां खराब फॉर्म से गुजरने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया जाता था, वहीं अब उन्हें आराम करने दिया जा रहा है.

अब जानिए क्या कहा वेंकटेश प्रसाद ने...

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने खराब फॉर्म में गुजर रहे बल्लेबाज विराट कोहली को बार-बार मौका देने को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की है. नवंबर 2019 के बाद से कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है और वर्तमान में खेल के सभी प्रारूपों में खराब दौर से गुजर रहे हैं. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से प्रसाद ने बताया कि भारतीय टीम में उनके समय के दौरान सभी बड़े खिलाड़ियों को खराब फॉर्म में होने के कारण बाहर कर दिया गया था. अब कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान भारत के लिए खेलते दिखाई देंगे, जिसका पहला मैच मंगलवार को ओवल में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:कोहली को टीम से बाहर करने की मांग पर कप्तान रोहित का करारा जवाब

वनडे सीरीज के पूरा होने के बाद, कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों से आराम दिया गया है, जिसमें अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से भी आराम दिया जा सकता है. प्रसाद ने लिखा, एक समय था जब आप खराब फॉर्म में होते थे तो आपको बाहर कर दिया जाता था. सौरव, सहवाग, युवराज, जहीर, अनिल कुबले और भज्जी सभी को फॉर्म में नहीं होने पर बाहर कर दिया गया है. वे घरेलू क्रिकेट में वापस आए और बेहतर करके दोबारा टीम में जगह बनाई.

भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेलने वाले प्रसाद ने कहा, मानदंड अब काफी बदल गए हैं. जहां पहले फॉर्म से बाहर होने पर आराम दिया जाता था, अब ऐसा नहीं है. यह प्रगति का कोई सही रास्ता नहीं है. देश में इतनी प्रतिभा है कि उनके करियर से नहीं खेल सकते. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन और ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दो टी-20 में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत द्वारा 2-1 से जीती गई तीन मैचों की सीरीज में सिर्फ एक और 11 रन बनाए. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी कोहली के प्लेइंग इलेवन में बने रहने के लिए टीम प्रबंधन पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया.

यह भी पढ़ें:IRE vs NZ, 1st ODI: न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवर में रिकॉर्ड 24 रन बनाकर आयरलैंड को हराया

सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, भारत में बहुत से बल्लेबाज हैं, जो शुरुआत से ही आगे बढ़ सकते हैं, उनमें से कुछ दुर्भाग्य से बाहर बैठे हैं. टी-20 क्रिकेट में मौजूदा फॉर्म में सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों को खेलने का तरीका खोजने की जरूरत है. मंगलवार को ओवल में पहले वनडे मैच के बाद, लॉर्डस गुरुवार को दूसरे मैच की मेजबानी करेगा और मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड रविवार को सीरीज के अंतिम 50 ओवर के मैच का मंचन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details