मुंबई:कप्तान हरमनप्रीत कौर की 71 रन के दम पर सुपरनोवाज ने महिला टी-20 चैलेंज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 150 रन बनाए. वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
कप्तान हरमनप्रीत कौर 71 रन बनाकर आउट हुईं. राधा यादव ने पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत को क्लीन बोल्ड किया. हरमनप्रीत ने 51 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
टॉस न्यूज...
महिला टी-20 चैलेंज में आज सुपरनोवा और वेलोसिटी की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों के बीच पुणे के एमएसीएस स्टेडियम में मैच जारी है. सुपरनोवा अपने पहले ही मैच में ट्रेलब्लेजर को हरा चुकी है.
वहीं, वेलोसिटी की टीम आज पहली बार मैदान में उतरी है. वेलोसिटी की टीम की कमान दीप्ति शर्मा के हाथ में है, इससे पहले टीम की कप्तान मिताली राज थीं. आज का मैच काफी रोचक होने की पूरी उम्मीद है. सुपरनोवाज के लिए यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा. उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती गेम में ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हराया. वे इस गेम में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.
वेलोसिटी सीजन का अपना पहला मैच खेलेगी. टूर्नामेंट के पिछले सीजन के दौरान, वे 2 में से 1 मैच जीतने में सफल रहे और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे. उनका नेतृत्व भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा करेंगी और उनके पास एक अनुभवी टीम है. इस बार मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी खिलाड़ी टूर्नामेंट में नहीं खेल रही हैं. पिछले मैच में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ सुपरनोवाज की तरफ से बल्लेबाजी यूनिट ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. वहीं, गेंदबाजी में पूजा वस्त्राकर ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके थे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
सुपरनोवा (प्लेइंग इलेवन):प्रिया पुनिया, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (सी), सुने लुस, अलाना किंग, पूजा वस्त्रकर, सोफी एक्लेस्टोन, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), मेघना सिंह और वी चंदू.
वेलोसिटी (प्लेइंग इलेवन):शैफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), नथकन चैंथम, दीप्ति शर्मा (सी), किरण नवगीरे, स्नेह राणा, राधा यादव, केट क्रॉस, अयाबोंगा खाका और माया सोनवनेटॉस.