ब्रिसबेन: पाकिस्तान मूल के उस्मान ख्वाजा को 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया के पहले पाकिस्तान टेस्ट दौरे के लिये 18 सदस्यीय टीम में चुना गया है. मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के बिना पिछले चार साल में ये पहला दौरा होगा.
लैंगर के इस्तीफे के तीन दिन बाद टीम की घोषणा हुई है. लैंगर ने कार्यकाल में छह महीने के विस्तार की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पेशकश ठुकराकर इस्तीफा दे दिया था. एंड्रयू मैकडोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है.
टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की रिकी पोंटिंग समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिए आलोचना की है. कमिंस चार मार्च से शुरू हो रही श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे.
एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. चोट के कारण एशेज सीरीज से बाहर रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई है. नाथन लियोन के साथ स्पिन गेंदबाजी के लिये एश्टोन एगर और मिशेल स्वीपसन को भी चुना गया है.
ये भी पढ़ें- चाहे रोहित की कप्तानी में खेल रहा हो, कोहली को रन मिलेंगे: सुनील गावस्कर