नई दिल्ली : भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम बेंगलुरू पहुंच गई है. टीम नागपुर टेस्ट से पहले वहां चार दिन का ट्रेनिंग कैंप करेगी. ट्रेनिंग कैंप के बाद कंगारू टीम 9 फरवरी को भारत से भिड़ेगी. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को भारत का वीजा नहीं मिल पाया था. जिसके कारण वो भारत के लिए रवाना नहीं हो पाए. लेकिन देर रात उन्हें भारत सरकार ने वीजा दे दिया. वो आज बेंगलुरू के लिए ऑस्ट्रेलिया से उड़ान भरेंगे.
उस्मान ख्वाजा का करियर
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ है. उसके जन्म के बाद परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया था. वो न्यू साउथ वेल्स की तरफ से क्रिकेट खेले हैं. उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 56 टेस्ट मैचों में 4162 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक शामिल हैं. वहीं, 40 वनडे मैचों में 1554 रन बनाए हैं और 9 टी20 मैचों में 241 रन जड़े हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. उनसे कप्तान पैट कमिंस का काफी उम्मीदें हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद