दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Usman Khawaja granted visa : आज भारत पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज - Australia

ऑस्ट्रेलिया टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच गई है. बुधवार को पाकिस्तान में जन्मे ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) वीजा न मिलने के कारण भारत के लिए रवाना नहीं हो पाए थे.

Usman Khawaja granted visa to travel to India
Usman Khawaja

By

Published : Feb 2, 2023, 6:35 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 6:45 AM IST

नई दिल्ली : भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम बेंगलुरू पहुंच गई है. टीम नागपुर टेस्ट से पहले वहां चार दिन का ट्रेनिंग कैंप करेगी. ट्रेनिंग कैंप के बाद कंगारू टीम 9 फरवरी को भारत से भिड़ेगी. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को भारत का वीजा नहीं मिल पाया था. जिसके कारण वो भारत के लिए रवाना नहीं हो पाए. लेकिन देर रात उन्हें भारत सरकार ने वीजा दे दिया. वो आज बेंगलुरू के लिए ऑस्ट्रेलिया से उड़ान भरेंगे.

उस्मान ख्वाजा का करियर
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ है. उसके जन्म के बाद परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया था. वो न्यू साउथ वेल्स की तरफ से क्रिकेट खेले हैं. उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 56 टेस्ट मैचों में 4162 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक शामिल हैं. वहीं, 40 वनडे मैचों में 1554 रन बनाए हैं और 9 टी20 मैचों में 241 रन जड़े हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. उनसे कप्तान पैट कमिंस का काफी उम्मीदें हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल ( उपकप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

इसे भी पढ़ें- तेंदुलकर ने महिला अंडर-19 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम को सम्मानित किया

ऑस्ट्रेलिया टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

Last Updated : Feb 2, 2023, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details