दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमेरिका ने पहले टी20 में आयरलैंड को हराकर उलटफेर किया

अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और बैरी मैकार्थी (30 रन देकर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से उसने 16 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये. ऐसे में अपना पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे 34 वर्षीय गजानंद ने पांच छक्के और तीन चौके जड़कर धुआंधार पारी खेली.

By

Published : Dec 23, 2021, 2:25 PM IST

USA upsets Ireland in first T20
USA upsets Ireland in first T20

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका): गयाना में जन्में गजानंद सिंह की 42 गेंदों पर 65 रन की पारी से अमेरिका ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को 26 रन से हराकर उलटफेर किया.

अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और बैरी मैकार्थी (30 रन देकर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से उसने 16 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये. ऐसे में अपना पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे 34 वर्षीय गजानंद ने पांच छक्के और तीन चौके जड़कर धुआंधार पारी खेली.

बायें हाथ के बल्लेबाज गजानंद को अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे सुशांत मोदानी का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 39 गेंदों पर 50 रन बनाये. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी की.

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ ‘परफेक्ट 10’ हासिल करने वाले पटेल न्यूजीलैंड की टीम से बाहर

न्यूजीलैंड में जन्में मार्टी कैन ने भी अपने पदार्पण मैच में 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेली जिससे अमेरिका ने छह विकेट 188 रन बनाये. इसके जवाब में आयरलैंड छह विकेट पर 162 रन ही बना पाया.

आयरलैंड के कप्तानी एंडी बालबिर्नी (चार) दूसरे ओवर में ही आउट हो गये. दूसरे सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाये लेकिन वह भी अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाये. तीसरे नंबर के बल्लेबाज लॉरकान टकर ने आयरलैंड की तरफ से सर्वाधिक नाबाद 57 रन बनाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details