लखनऊ :उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर 16 यूपी क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है. अलीगढ़ के माधव वशिष्ठ को कप्तान बनाया गया है. यूपी के खिलाड़ियों की यह टीम आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. एसोसिएशन ने कुल 18 सदस्यीय टीम घोषित की है. इसके अलावा नेट पर गेंदबाजी के लिए चार अन्य गेंदबाजों की भी घोषणा की गई. नेट पर प्रैक्टिस करने वाले गेंदबाज मुख्य टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
संतुलित है टीम :उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मोहम्मद फहीम ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित ट्रायल के बाद इन 18 प्रतिभावान खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. माधव वशिष्ठ इस टीम के कप्तान चुने गए हैं. मोहम्मद फहीम ने बताया कि टीम बहुत संतुलित है. इसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी, विकेटकीपर और ऑलराउंडर सभी को जगह दी गई है. सभी खिलाड़ियों की फील्डिंग को भी चयनकर्ताओं ने परख लिया है.
खिलाड़ी को दी बधाई :अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अब्दुल वहाब, अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी फसाहत अली ने माधव वशिष्ठ के उज्जवल भविष्य की कामना की. अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कलरब अग्रवाल, अर्जुन सिंह फकीरा , सर्वेश कुमार, माधव वशिष्ठ के कोच मुजीब खान, अलीगढ़ के क्रिकेट मेंटर्स मसूद अमीनी, अमित कुमार, सतीश यादव, सभी ने बधाइयां दी हैं.
अंडर-16 टीम में शामिल खिलाड़ी :माधव वशिष्ठ (कप्तान), विंजत राणा, भावी शर्मा, ध्रुव सेन, शिवांश सचान, अनमोल, कार्तिकेय सिंह, वंश निगम, मो. अयान, अर्जुन त्यागी, हर्षवर्धन, याहया रिजवी, कुशाग्र जायसवाल, ईशान पांडेय, कार्तिकेय वार्ष्णेय, जय कुमार केशरी, शांतनु सिंह, अर्पित मलिक.
नेट गेंदबाज :अनस, सौरभ शर्मा, वंश चौधरी, प्रणवीर सिंह, वात्सल्य श्रीवास्तव.
यह भी पढ़ें :रामनगरी में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता, 1200 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया शुभारंभ