दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Amit Shah : महिला टीम को गृहमंत्री ने दी बधाई, टी20 विश्व के फाइनल में इंडिया की एंट्री पर जाहिर की खुशी - बीसीसीआई सचिव जय शाह

U19 Womens T20 world Cup : भारतीय महिला टीम के टी20 विश्व के फाइनल में पहुंचने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

Indian Womens Team
भारतीय महिला टीम

By

Published : Jan 28, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 1:32 PM IST

नई दिल्ली : महिला अंडर19 टी20 विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. इसके लिए देशभर से महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस खास मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी खिलाड़ियों को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'न्यूजीलैंड को हराकर अंडर19 टी20 विश्वकप फाइनल में प्रवेश करने पर शैफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारत की अंडर19 महिला क्रिकेट टीम को मेरी हार्दिक बधाई. टीम इंडिया को फाइनल के लिए भी शुभकामनाएं.

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और गृहमंत्री के बेटे जय शाह ने भी टीम इंडिया ट्वीट कर बधाई दी है. सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया और फाइनल में अपनी जगह बनाई. अब फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा और सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची गई है. 27 जनवरी को जेबी मार्क्स ओवल में इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हाराया.

उसके बाद भारतीय टीम ने अंडर19 महिला टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसे कप्तान शेफाली वर्मा ने सही ठहराया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में केवल 107 रनों पर ही रोक दिया. इंडिया टीम की श्वेता ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा और 45 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली. श्वेता ने 14.2 ओवरों में टारगेट का पीछा किया. अब 29 जनवरी रविवार को भारतीय टीम इंग्लैंड से मुकाबला करेगी. वहीं, इंग्लैंड ने भी दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को तीन रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

पढ़ें-Women's T20 World Cup: फाइनल में होगा भारत और इंग्लैंड का मुकाबला, सेमीफाइनल में हारा ऑस्ट्रेलिया

Last Updated : Jan 28, 2023, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details