नई दिल्ली : महिला अंडर19 टी20 विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. इसके लिए देशभर से महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस खास मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी खिलाड़ियों को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'न्यूजीलैंड को हराकर अंडर19 टी20 विश्वकप फाइनल में प्रवेश करने पर शैफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारत की अंडर19 महिला क्रिकेट टीम को मेरी हार्दिक बधाई. टीम इंडिया को फाइनल के लिए भी शुभकामनाएं.
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और गृहमंत्री के बेटे जय शाह ने भी टीम इंडिया ट्वीट कर बधाई दी है. सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया और फाइनल में अपनी जगह बनाई. अब फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा और सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची गई है. 27 जनवरी को जेबी मार्क्स ओवल में इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हाराया.