त्रिनिदाद:स्टैंड-इन कप्तान निशांत संधू आयरलैंड पर 174 रन के साथ भारत की जीत में अपने साथियों के प्रदर्शन से खुश हैं. भारतीय टीम में कोविड के कारण मुख्य कप्तान यश ढुल सहित छह खिलाड़ी क्वॉरेंटीन में हैं.
बता दें, इस जीत के साथ भारत अब क्वॉर्टर फाइनल चरण में पहुंच गया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने रघुवंशी और हारनूर सिंह ने शानदार क्रमश: 79 और 88 रन की पारी खेली, लेकिन वे शतक से चूक गए. उसके बाद राज बावा (42), संघू (36) और हंगरगेकर (नाबाद 39) ने भी शानदार पारी खेलते हुए टीम में योगदान दिया और भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 307 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:Ind vs SA 2nd ODI: एक और हार...और कहीं सपना, सपना ही न रह जाए