दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप : विशमी गुणरत्ने करेंगी श्रीलंका टीम की कप्तानी - दक्षिण अफ्रीका में अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में विशमी गुणरत्ने श्रीलंका टीम नेतृत्व (Vishmi Gunaratne lead Sri Lankan team) करेंगी. मैच के पहले सीजन के लिए विशमी को गुरुवार को श्रीलंका की टीम का कप्तान चुना गया है.

Vishami Gunaratne captain of Sri Lankan team
विशमी गुणरत्ने श्रीलंका टीम का करेंगी नेतृत्व

By

Published : Jan 6, 2023, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन (Under 19 Women T20 World Cup in South Africa) होने जा रहा है. यह मैच 14 से 19 जनवरी तक खेला जाएगा. इस मैच के पहले सीजन में गुरुवार को विशमी गुणरत्ने को श्रीलंका टीम की कप्तान के रूप में नामित किया गया है.

विशमी गुणरत्ने (Vishami Gunaratne captain of Sri Lankan team) अभी 17 साल की हैं. इन्होंने बमिर्ंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी20 इवेंट में खेलने के अलावा, नौ टी20 मैच खेले हैं. विशमी ने पिछले साल ही अपना वनडे से डेब्यू किया था. विशमी गुणरत्ने श्रीलंका अंडर 19 टीम की केवल एक ऐसी खिलाड़ी हैं, जिनके पास वरिष्ठ महिला टीम का अनुभव है. वे श्रीलंका की अंडर- 19 टीम की कप्तान भी थीं. इन्होंने पिछले साल के आखिर में विशाखापत्तनम में खेली गई टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था.

पिछले साल विशमी ने अपने वरिष्ठ महिला अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण के बाद, राईट हैंड की बैट्समैन ने काफी उम्मीद दिखाई है. श्रीलंका के दांबुला में जून 2022 में टी20 मैच में उन्होंने भारत के खिलाप 45 रन बनाए थे. श्रीलंका की पूर्व महिला आफ स्पिनर शशिकला सीरीवर्धने द्वारा प्रशिक्षित, अंडर-19 टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई. प्रतियोगिता के ग्रुप ए में श्रीलंका को आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और यूएसए के साथ रखा गया है.

वे 14 जनवरी को बेनोनी में अपने पहले मैच में यूएसए से भिड़ेंगे. वहीं, 16 जनवरी को उसी स्थान पर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कांटे की टक्कर होगी. इसके बाद वे 18 जनवरी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ लास्ट ग्रुप मैच के लिए विलोमूर पार्क, बेनोनी जाएंगे.

श्रीलंका की टीम: विशमी गुणरत्ने (कप्तान), दहामी सनेतमा, उमाया रत्नायके, रश्मी नेथरंजली, रश्मिका सेवावंडी, देवमी विहंगा, मनुदी नानायक्कारा, सुमुदु निसंसाला, पमोदा शाइनी, विदुषिका परेरा, दुलंगा दिसनायके, रश्मी संजना, नेतमी सेनारत्ने, हरिनी परेरा और विहार सेवंडी रहेंगी.

पढ़ें-वैष्णवी विठ्ठल फाल्के दक्षिणा अफ्रीका में करेंगी डेब्यू, सविता पर फिर जताया भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details