एंटीगुआ:भारत के अंडर-19 कप्तान यश ढुल ने कहा कि अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान उनके और टीम के कई सदस्यों के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद सभी को लगभग दो सप्ताह के लिए क्वॉरेंटीन कर दिया गया था. वे सभी खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. टूर्नामेंट के 2020 सीजन के फाइनल में मिली हार के बाद भारत ने रविवार को कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया.
भारत अपना पांचवां अंडर-19 विश्व कप खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहा है और उसने अब तक तीन ग्रुप और सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल गेम जीते हैं. टीम ने दो अभ्यास मैच भी भारी अंतर से जीते थे. टीम का नेतृत्व करने के लिए लौटे ढुल ने कहा, हमारी टीम का संयोजन अच्छा है, जो हमें हर गुजरते मैच में सुधार करने में मदद कर रहा है. हम सभी खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन करने की कोशिश करते हैं. कोविड-19 के कारण कई खिलाड़ियों ने दो मैच मिस किए हैं.
ढुल, उप-कप्तान शैक रशीद, सिद्धार्थ यादव, आराध्या यादव और मानव पारख ने आयरलैंड के खिलाफ खेल से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. भारत को दो ग्रुप मैचों में एक प्लेइंग इलेवन को क्षेत्ररक्षण में कठिनाई का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें:IPL 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने हासिल की ये खास उपलब्धि