दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लखनऊ के नमन अंडर-19 एशिया कप टीम में शामिल, तेज गेंदबाजी से विरोधी टीम को करेंगे बेदम - अंडर 19 एशिया कप टीम

लखनऊ के बाएं हाथ के तेंज गेंदबाज नमन तिवारी (Lucknow cricketer Naman Tiwari) अब अंडर-19 एशिया कप में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे. 15 सदस्यीय टीम में उनका चयन हुआ है.

under-19-asia-cup
under-19-asia-cup

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 3:38 PM IST

लखनऊ :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंडर-19 एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में लखनऊ के उभरते हुए सितारे नमन तिवारी को भी जगह दी गई है. नमन के टीम में शामिल होने से एक बार फिर लखनऊ में क्रिकेट खेलने वाले युवाओं की उम्मीद जग गई है. अंडर-19 के एशिया कप 2023 की टीम की कमान पंजाब के स्टार खिलाड़ी उदय सहारण को सौंपी गई है. टूर्नामेंट दुबई में आयोजित होगा.

आठ से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत :टूर्नामेंट की शुरुआत आठ दिसंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर रविवार को खेला जाएगा. इस टीम में लखनऊ के नमन तिवारी भी शामिल हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी राजस्थान रॉयल्स के पिछले दो सीजन से नेट गेंदबाज के तौर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया था. उनको ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी जैसे तेज गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करने का मौका मिला था. 2021-22 कूच बिहार ट्रॉफी और 2022 वीनू मांकड ट्रॉफी में बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपना लोहा मनवाया था. इसके अलावा हाल ही में यूपी क्रिकेट लीग में अपनी गेंदबाजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. अब नमन भारत की अंडर-19 टीम में अपने हुनर को दिखाने के लिए तैयार हैं.

गेंदबाजी से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं नमन :लखनऊ के रहने वाले नमन तिवारी ने 12 साल की उम्र में अपनी गेंदबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया था. नई गेंद से नमन की गेंदों की तेजी देखते ही बनती है. नमन का सपना है कि भारत के सबसे तेज गेंदबाज के तौर पर अपनी छाप छोड़े. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ का नाम रोशन करें.

यह भी पढ़ें :फिल्म '800' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन और अभिनेता मधुर मित्तल

ABOUT THE AUTHOR

...view details