नई दिल्ली :भारत (India vs Sri Lanka) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 373 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी.
इस मैच के दौरान उमरान मलिक (Umran Malik) ने श्रीलंकाई पारी के 14वें ओवर में 156 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर अपने एक हफ्ते पुराने रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया. उन्होंने इस ओवर में न सिर्फ 156 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डाली बल्कि आखिरी गेंद पर असलंका का विकेट भी हासिल किया. उमरान ने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद भी 151 की रफ्तार से डाली थी.
गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही 4 जनवरी को खेले गए टी20 मुकाबले में 155 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर भारत के सबसे तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी. उस समय उन्होंने जसप्रीत बुमराह (153.36 किमी/घंटे) के रिकॉर्ड को तोड़ा था. उमरान ने तब उस गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का बड़ा विकेट लेकर टीम को अहम सफलता दिलाई थी.
यह भी पढ़ें :भारत vs श्रीलंका : पहले ODI में ईशान किशन व बुमराह के बाद इस खिलाड़ी के बाहर होने की संभावनाएं तेज
भारत के लिए सबसे तेज गेंद :