Umran Malik Bowling : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस मैच में उमरान मलिक की बॉलिंग स्पीड का कहर देखने को मिला है. उन्होंने इस मैच के 2.1 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट चटका दिए थे. इसे देख न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज सिटपिटाते रह गए. इस मुकाबले में इंडिया टीम ने रिकॉर्ड 168 रनों से जीत कर हासिल कर ली. इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम दर्ज कर लिया.
फास्ट बॉलर उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल को बोल्ड किया तो वह नजारा देखने लायक था. उमरान ने करीब 150 किलो प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इसके चलते विकेट पर लगी बेल्स में से एक 30 गज की दूरी पर जाकर गिर गई. बतादें कि उमरान में वर्ल्ड क्रिकेट में आने के बाद से अपनी गेंदों की स्पीड से सभी को काफी प्रभावित किया है. 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज की. वहीं, इस मैच में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके चलते भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 234 रन बनाने में सफलता हासिल की.