केपटाउनःमेजबान साउथ अफ्रीका और पिछली चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच रविवार को होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए सभी महिला अंपायरिंग टीम की नियुक्ति की गई है. मैच में जैकलीन विलियम्स और किम कॉटन मैदानी अंपायर होंगी. जबकि सुजैन रेडफर्न को थर्ड अंपायर और निमली परेरा को चौथा अंपायर नियुक्त किया गया है. मैच में भारतीय मूल की जीएस लक्ष्मी को मैच रेफरी बनाया गया है. न्यूजीलैंड की कॉटन लगातार महिला वर्ल्ड कप टी20 फाइनल में अंपायरिंग करेंगी. उन्होंने 2020 के फाइनल में भी अंपायरिंग की थी जब ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था.
उन्होंने इस टूर्नामेंट के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले सेमीफाइनल में भी अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. जमैका की विलियम्स दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल में भी अंपायर थीं. उन्होंने हाल ही में कई बड़े आईसीसी टूर्नामेटों में रेफरी की जिम्मेदारी निभाई है. बता दें कि क्रिकेट के खेल में जज की भूमिका निभाने वाले मैच अधिकारी को अंपायर कहा जाता है और मैच के दौरान आईसीसी के नियमों का पालन करवाने और खिलाड़ियों में डिसिप्लिन की जिम्मेदारी मैच रेफरी को दी जाती है.