दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Uma Chettri टीम इंडिया में जगह बनाने वाली असम की पहली क्रिकेटर बनीं, प्रेक्टिस के लिए रोजाना पैदल करती थीं 8 किमी का सफर - uma chettri district

विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री टीम इंडिया में शामिल होने वाली असम की पहली क्रिकेटर बन गई हैं. बीसीसीआई ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान किया है जिसमें उमा छेत्री का भी चयन किया है.

uma chettri
उमा छेत्री

By

Published : Jul 3, 2023, 10:42 PM IST

गुवाहाटी : पूरा असम, खासकर गोलाघाट जिले के अंदरूनी गांव बोकाखाट में कल से ही जश्न मनाया जा रहा है. क्योंकि गांव की एक बेटी उमा छेत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट की मुख्य टीम में जगह बना ली है. गौरतलब है कि उमा छेत्री भारतीय क्रिकेट की सीनियर मुख्य टीम में शामिल होने वाली असम की पहली क्रिकेटर बन गई हैं.

उमा छेत्री को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य के रूप में चुना गया है जो 9 जुलाई से होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी. कंधुलीमारी के ग्रामीणों ने अपनी लड़की के राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के बाद नृत्य और गीतों के साथ अपनी खुशी व्यक्त की.

उमा छेत्री को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी बधाई

सीनियर टीम में चयन के तुरंत बाद क्रिकेटर की मां का कहना है कि उमा बहुत मेहनत कर रही है. उमा को उस कष्ट का फल प्राप्त हुआ है. वह प्रैक्टिस के लिए घर से 8 किमी पैदल चलकर बोकाखाट पहुंची. भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने के बाद उन्होंने अपनी मां से बात करते हुए खुशी जाहिर की.

असम के मुख्यमंत्री से लेकर खेल जगत के तमाम लोगों ने उमा को बधाई दी है. उधर, असम क्रिकेट एसोसिएशन ने गुवाहाटी के बारसापारा स्थित क्रिकेट स्टेडियम में उमा छेत्री का अभिनंदन किया. एसीए की ओर से एसोसिएशन के महासचिव तरंगा गोगोई ने उभरते क्रिकेटर को 5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

उमा छेत्री को सम्मानित करते हुए एसीए के अधिकारी

इस बीच, असम सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट की मुख्य टीम में शामिल की गईं उमा छेत्री के बोकाखाट के कंधुलिमारी गांव स्थित आवास तक जाने वाली सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी ली है. उमा को भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने की खबर पाकर असम सरकार के वरिष्ठ मंत्री अतुल बोरा आज उमा छेत्री के घर पहुंचे और उमा के घर तक जाने वाली सड़क बनाने के लिए उठाए गए इस कदम की घोषणा की.

गौरतलब है कि स्थानीय लोगों ने उमा छेत्री के आवास तक जाने वाली जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की थी. उमा के चयन की खबर लगते ही मंत्री अतुल बोरा ने लोक निर्माण विभाग को फोन पर निर्देश दिया और लोक निर्माण विभाग ने गली की पैमाइश शुरू कर दी है. मंत्री अतुल बोरा क्रिकेटर उमर के आवास पर पहुंचे और उमा छेत्री के माता-पिता को बधाई दी और जल्द ही उमा छेत्री के आवास तक जाने वाली सड़क का निर्माण करने का वादा किया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details