दुबई: यूएई और आयरलैंड ने मंगलवार को ओमान के अल अमीरात में क्वालीफायर ए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेट विश्व कप का टिकट कटा लिया.
यूएई ने नेपाल के तीन मैच के जीत के अभियान पर रोक लगाते हुए 68 रन से जीत दर्ज की जबकि आयरलैंड ने ओमान को 56 रन से हराया.
ओमान ने दूसरी बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. इससे पहले टीम 2014 में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेली थी.
क्वालीफायर ए में हिस्सा ले रहा एकमात्र पूर्ण सदस्य देश आयरलैंड सातवीं बार टी20 विश्व कप में खेलेगा.
ये दोनों टीम इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट की 13वीं और 14वीं टीम होगी. अंतिम दो टीम जुलाई में होने वाले क्वालीफायर बी से टी20 विश्व कप में जगह बनाएंगी.
यूएई के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की शुरुआत खराब रही. तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दिकी ने तीन ओवर के अपने स्पैल में तीन विकेट चटकाकर नेपाल के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया. उन्होंने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख और लोकेश बाम को लगातार गेंद में आउट करके नेपाल का स्कोर तीन रन पर दो विकेट किया.
ये भी पढ़ें- पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दीपक चाहर श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर