नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में शुक्रवार (19 जनवरी) से अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत हो रही है. इस विश्व कप में भारतीय टीम को ट्रॉफी अपने नाम करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उदय सहारन की कप्तानी में टीम इंडिया इस विश्व कप को जीतना चाहेगी. इस विश्व कप में 16 टीमें शामिल हैं जो 4-4 के ग्रुप में है. ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की टॉप टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी. ये टूर्नामेंट 50 ओवर यानि कि वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.
इस अंडर 19 विश्व कप में डीआरएस का प्रयोग नहीं होगा केवल मैदानी और टीवी अंपायर ही फैसला देंगे. इस विश्व कप के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
कब और किससे होंगे भारत के मैच
इस टूर्नामेंट में हर ग्रुप में 4-4 टीमों को रखा गया है. ऐसे में हर टीम को ग्रुप स्टेज पर कुल 3 मैच खेलने के लिए मिलेंगे. भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में कुल तीन मैच खेलने हैं और उसके सभी तीनों मैचों का प्रसारण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरु होगा. ग्रुप ए में शामिल भारत अपना पहला मैच 20 जनवरी को बांग्लादेश के साथ, दूसरा मैच 25 जनवरी को आयरलैंड के साथ और तीसरा मैच यूएसए के साथ 28 जनवरी को खेलेगी.