U19 Womens T20 WC : वुमेंस अंडर19 वर्ल्डकप का पहला संस्करण 2023 में खेला गया. इंडिया टीम ने महिला अंडर19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को चारो खाने चित कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम ने जीत लिया. इस मैच भारत ने 7 विकेट से वर्ल्डकप के खिताब को अपने नाम कर जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में पहले टीम इंडिया गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को 17.1 ओवर में 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया. वहीं, टीम इंडिया ने अपने टारगेट को 14 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. चैंपियन बनने के बाद बेटियों का एक अलग अंदाज सामने आया है.
बेटियों का 'काला चश्मा' डांस वायरल
भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत की खुशी को अनोखे तरीके से मनाया है. भारत की चैंपियन बेटियों ने बॉलीवुड सॉन्ग 'काला चश्मा' पर जमकर डांस किया. उनके इस डांस का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि खिलाड़ी डांस के हर स्टेप को बखूबी करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, फैंस इस वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर कमेंट करके लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो को करीब 2.5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. इससे पहले तो लोगों ने इन खिलाड़ियों केवल मैदान में चौके छक्के जड़ते हुए देखा होगा. लेकिन भारत की बेटियां किसी से कम नहीं है.