दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Womens T20 World Cup : शेफाली ने फाइनल से पहले टीम से मांगा ऐसा बर्थडे गिफ्ट - India vs England

U19 Womens T20 WC : अंडर19 महिला टी20 विश्वकप का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है. इससे पहले कप्तान शेफाली वर्मा ने अपनी टीम से ऐसा बर्थडे गिफ्ट मांगा है, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है. आखिर शेफाली ने बर्थडे गिफ्ट में ऐसा मांग लिया है तो चलिए जानते है.

India vs England
भारत बनाम इंग्लैंड

By

Published : Jan 29, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 11:12 AM IST

नई दिल्ली :दक्षिण अफ्रीका में अंडर19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं. रविवार 29 जनवरी को पोचेफस्ट्रूम में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. यह मैच शाम 5:15 बजे से शुरू होगा. लेकिन इस मैच के पहले इंडिया टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने टीम से अपना बर्थडे गिफ्ट मांग लिया है. शेफाली अपनी टीम से बर्थडे गिफ्ट में सिर्फ वर्ल्ड कप ट्रॉफी चाहती हैं. भारतीय टीम की नजर पहली बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के खिताब को हासिल करने पर रहेगी. टीम इंडिया ने अब तक हुए मुकाबलों में काफी शानदार परफॉर्म किया है.

इंडिया टीम ने जिस तरह से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी है, उससे तो भारत के विश्वकप जीतने की उम्मीद और बढ़ गई हैं. वहीं, कप्तान शेफाली वर्मा ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों से कहा कि 'मैं बर्थडे गिफ्ट में आपसे सिर्फ वर्ल्ड कप ट्रॉफी चाहती हूं.' भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 28 जनवरी को अपना 19वां बर्थडे मनाया था. अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शेफाली ने टीम को कुछ अलग से ट्राई करने की सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम अच्छी है. उनके पास अच्छे ऑलराउंडर हैं. इंग्लैंड टीम ने भी कुछ अच्छा किया होगा तभी फाइनल में पहुंची है. लेकिन अब हम अपनी स्टेंथ को बैक करेंगे और ज्यादा सोचने की वजह हमने जिस रणनीति के तहत अब तक खेला है उसी के अनुसार खेलेंगे.

भारत बनाम इंग्लैंड टीम प्लेयर
भारतीय टीम में शेफाली वर्मा (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), टीटस साधू, श्वेता सेहरावत, सोनिया मेंधिया, गांगडी त्रिशा, सोप्पाधंडी यशश्री, सौम्या तिवारी, हर्ली गाला, अर्चना देवी, सोनम यादव, ऋषिता बासू, पार्श्वी चोपड़ा, फलक नाज, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी को शामिल किया गया है. वहीं, इंग्लैंड टीम में ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिजी स्कॉट, मेडी वार्ड, लिबर्टी हीप, निआह हॉलैंड, हन्नाह बेकर, जोसी ग्रोव्स, एली एंडरसन, रयान मैकडोनाल्ड-गे, एलेक्सा स्टोन हाउस, सेरेन स्मेल, डेविना पेरिन, एम्मा मार्लो, सोफिया स्मेल, चारिस पावेली को शामिल किया गया है.

पढ़ें-India Vs England : नीरज चोपड़ा ने महिला क्रिकेट टीम को दिए ये टिप्स, जानिए क्या कहा

Last Updated : Jan 29, 2023, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details