India vs England : साउथ अफ्रीका के Potchefstroom में भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला होगा. यह मैच दोनों टीमों के बीच 29 जनवरी को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है. टीम इंडिया ने 27 जनवरी खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को धूल चटा दी. न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर इंडिया टीम ने फाइनल में जगह हासिल कर ली है. वहीं, इंग्लैंड ने भी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों से मात दे दी और इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की.
पहले सेमीफाइनल में इंडिया टीम ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की. उसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों का स्कोर बनाया. एलेक्स स्टोनहाउस ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 33 गेदों में 25 रने बनाए. टारगेट को पूरा करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया 96 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की पारी के समय इंग्लैंड के बीच हनाह बैकर ने धाकड़ गेंदबाजी की. उन्होंने केवल 4 ओवरों में 10 देकर 3 विकेट गिराए. कप्तान ग्रेस स्क्रिवेन ने 3.4 ओवरों में 8 रन देकर 2 वकेट झटके और एली एंडरसन ने भी एक विकेट अपने नाम किया. एली ने 2 ओवरों में 6 रन दिए. इस तरह से इंग्लैंड ने मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम की पार्शवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों वापस पवेलियन भेज दिया. वहीं, श्वेता ने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 61 रनों की नाबाद पारी खेली. श्वेता ने 10 चौके भी जड़े.