एंटिगुआ:4 बार की अंडर 19 चैंपियन इंडिया आज पांचवी बार ये ताज पहनने को तैयार है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस ताज पर कब्जा करने की चुनौती दी है. भारत और इंग्लैंड वेस्टइंडीज के एंटिगुआ मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने हैं जिसमें इंग्लैंड ने मुकाबले से पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
17वें ओवर में 61 रन के कुल स्कोर पर इंग्लैंड को छठा झटका लगा. तेज गेंदबाज राज बावा ने भारत को यह सफलता दिलाई. उन्होंने रेहान अहमद को कौशल तांबे के हाथों कैच कराया. रेहान 12 गेंदों पर 10 रन बना सके. यह बावा को मिली चौथी सफलता रही. इससे पहले उन्होंने जॉर्ज थॉमस (27), विलियम लक्स्टन (4) और जॉर्ज बेल (0) को भी पवेलियन भेजा था. 17 ओवर के बाद इंग्लैंड ने छह विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं. फिलहाल, जेम्स रियू (17*) और एलेक्स होर्टन (0) क्रीज पर हैं.
मुकाबले की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम को दो झटके मिले हैं. रवि कुमार ने जैकब (2), टॉम (0) को सस्ते में चलता किया है. वहीं 10वें ओवर में राज बावा ने जमे हुए बल्लेबाज जॉर्ज (27) को पवेलियन भेजा. उसे बाद बावा ने एक के बाद एक 2 और विकेट झटके. बावा ने लक्सटन (4) और बेल (0) का विकेट लिया.