एंटीगुआ:अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने भारत के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड की पारी 189 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज राज बावा और रवि कुमार ने घातक गेंदबाजी की. राज ने पांच और रवि ने चार विकेट झटके. इसके अलावा कौशल तांबे को एक विकेट मिला.
बता दें कि इंग्लैंड की ओर से जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. कप्तान टॉम प्रेस्ट, जॉर्ज बेल और थॉमस एस्पिनवाल समेत तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 61 रन तक टीम ने सात विकेट गंवा दिए थे. जॉर्ज थॉमस 27 रन, जैकब बेथेल दो रन, विलियम लक्स्टन चार रन और रेहान अहमद 10 रन ही बना सके. इसके बाद होर्टन और जेम्स रियू ने 30 रन की साझेदारी की. होर्टन 10 रन बनाकर आउट हुए.