दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

U-19 WC Final: इंग्लैंड ने भारत को दिया 190 रन का लक्ष्य, बावा ने 5 और रवि ने 4 विकेट चटकाए - भारत बनाम इंग्लैंड

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी पारी 44.5 ओवर में 189 रनों पर सिमट गई.

IND vs ENG  u-19 world cup  Yash Dhull  U-19 World Cup  U-19 World Cup 2021  Sports news  Cricket News  टीम इंडिया  भारत बनाम इंग्लैंड  कप्तान यश धुल
U-19 World Cup Final

By

Published : Feb 5, 2022, 10:03 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 10:14 PM IST

एंटीगुआ:अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने भारत के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड की पारी 189 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज राज बावा और रवि कुमार ने घातक गेंदबाजी की. राज ने पांच और रवि ने चार विकेट झटके. इसके अलावा कौशल तांबे को एक विकेट मिला.

बता दें कि इंग्लैंड की ओर से जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. कप्तान टॉम प्रेस्ट, जॉर्ज बेल और थॉमस एस्पिनवाल समेत तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 61 रन तक टीम ने सात विकेट गंवा दिए थे. जॉर्ज थॉमस 27 रन, जैकब बेथेल दो रन, विलियम लक्स्टन चार रन और रेहान अहमद 10 रन ही बना सके. इसके बाद होर्टन और जेम्स रियू ने 30 रन की साझेदारी की. होर्टन 10 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें:Video: चीन में 'गुंडागर्दी', विंटर ओलंपिक कवरेज कर रहे पत्रकार को Live TV पर घसीटा

इसके बाद रियू ने जेम्स सेल्स के साथ मिलकर पारी संभाली. दोनों ने 93 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया. रियू 95 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रवि कुमार ने एस्पिनवाल और राज बावा ने बॉयडेन को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी को 189 रन पर समेट दिया. सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें:विराट ने जहां छोड़ा था, वहीं से आगे बढ़ेंगे : रोहित शर्मा

गौरतलब है, वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में आज भारत का सामना इंग्लैंड से है. दोनों टीमों ने अब तक शानदार क्रिकेट खेली हैं. भारत ने चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है. वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक बार ये खिताब जीत पाई है.

Last Updated : Feb 5, 2022, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details