ढाका:देश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मालेक ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्य ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गईं हैं. क्रिकबज ने मालेक के हवाले से कहा, प्रोटोकॉल के अनुसार हम उन्हें दो सप्ताह तक निगरानी में रखेंगे और पूरी तरह से ठीक होने के बाद छोड़ दिया जाएगा. क्योंकि उन्हें ठीक होने में समय लगेगा.
उन्होंने आगे कहा, हम उनके संपर्क में आए सभी को ट्रेस करके उनकी जांच कर रहे हैं. इससे पहले, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 6 दिसंबर को जिम्बाब्वे से लौटने के बाद दो सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय महिला टीम को अलग-अलग कर दिया था.
यह भी पढ़ें:'लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती थी तो लोग ताना मारते थे, आज तारीफ करते हैं'