दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप 2023 खेलना चाहता है न्यूजीलैंड का ये तूफानी गेंदबाज, जाहिर की दिली ख्वाहिश - ट्रेंट बोल्ट वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि वह भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. बोल्ट 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.

trent boult
ट्रेट बोल्ट

By

Published : May 9, 2023, 6:31 PM IST

जयपुर :ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध से बाहर रहने का फैसला किया है लेकिन इस तेज गेंदबाज की दिली इच्छा है कि वह इस साल के आखिर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनें. बोल्ट अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और विश्वभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंध से बाहर हो गए थे.

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद टीम में नहीं चुना गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने अनुबंधित खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी. बोल्ट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि मेरी अब भी दिली इच्छा है कि मैं न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलूं. मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे न्यूजीलैंड की तरफ से 13 साल तक खेलने का मौका मिला. मेरी अब भी विश्वकप में खेलने की दिली इच्छा है. न्यूजीलैंड 2019 में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खिताब जीतने से चूक गया था लेकिन बोल्ट का मानना है कि भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाली इस प्रतियोगिता में उनकी टीम चैंपियन बन सकती है.

उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि 2019 के फाइनल के बाद मैंने केन विलियमसन) से कहा था कि हमें भारत में 2023 में फिर से इस मुकाम पर पहुंचना है. यह दुखद है कि उसका घुटना चोटिल हो गया है लेकिन वह विश्वकप तक फिट होने के लिए अपनी तरफ से पूरे प्रयास करेगा. यह इतना शानदार टूर्नामेंट है और मैं निश्चित तौर पर इसका हिस्सा बनना चाहूंगा. विलियमसन आईपीएल के शुरू में चोटिल हो गए थे और उनका विश्वकप में खेलना संदिग्ध है. बोल्ट ने कहा कि वनडे में हमारी टीम शानदार है और हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में खेलने का काफी अनुभव है जो विश्वकप में काम आएगा.
(पीटीआई : भाषा)

ये भी पढ़ेंःन्यूजीलैंड बोर्ड ने बोल्ट के साथ खत्म किया करार, अब संन्यास लेने की तैयारी में

ABOUT THE AUTHOR

...view details