हैदराबाद:टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T-20 World Cup) की शुरुआत 17 अक्टूबर हो चुकी है. ओमान और यूएई में शुरुआती में लीग मैच खेले जा रहे हैं. इसके बाद यूएई में ही 23 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले होंगे और 14 नवंबर को इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल होगा.
बता दें, अभी तक वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक बार टी-20 वर्ल्ड कप को जीता है. टी-20 मैच में गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहती है. उनका प्रदर्शन ही टीमों की हार और जीत का फैसला करती है. आइए एक नजर डालते हैं T-20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों पर.
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें, इस टूर्नामेंट के मुकाबले अल अमीरत, दुबई, अबू धाबी और शारजाह में हो रहे हैं. गत विजेता वेस्टइंडीज टीम को ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दो क्वॉलीफाइंग टीमों के साथ के रखा गया है.
यह भी पढ़ें:इंजमाम ने भारत को टी20 विश्व कप जीतने का प्रवल दावेदार बताया