नई दिल्ली : क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में छक्के लगाना इतना आसान नहीं होता है. टेस्ट मैच में ज्यादातर प्लेयर टिक कर खेलते हैं और अपने विकेट को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं. इसके चलते टेस्ट में बहुत कम सिक्स लगते हैं. क्योंकि बल्लेबाज खुद को पिच पर सेट करने और रनों का बड़ा स्कोर बनाने पर ध्यान देते हैं. टेस्ट मैच में रन बनाने की जल्दी नहीं होती है. इसलिए खिलाड़ी क्रीज पर आराम से खेलता है. लेकिन अपने नाम एक खास उपलब्धि हालिस करने की इच्छा तो हमेशा खिलाड़ी के मन में होती है. इसके चलते कुछ बैट्समैन अपने ही अंदाज में खेलते हैं और मैदान पर खूब चौके-छक्के लगाते हैं.
इंडिया के लोगों में क्रिकेट का काफी क्रेज देखने को मिलता है. यहां के लोगों में क्रिकेट खेल के प्रति दिवानगी बहुत ज्यादा होती है. इसलिए क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में फैंस अपने चहते खिलाड़ी को फॉर्म में ही देखना पसंद करते हैं, जब किसी लोकप्रिय खिलाड़ी ने मैदान पर चौके और छक्के जड़े हैं तो उनके फैंस को काफी खुशी होती है. हम आपको ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का कारनामा किया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौनसे टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं.
1. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. सहवाग ने 2001 से 2013 तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 104 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 180 पारियों में उन्होंने 91 छक्के लगाए हैं. उनके नाम 49.34 के एवरेज से 8586 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. इसके साथ सहवाग के नाम तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. इनका हाई स्कोर 319 है, जो उन्होंने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1233 चौके भी जड़े हैं.
2. पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने 2005 से 2014 तक क्रिकेट खेला है. उन्होंने 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 78 छक्के और 544 चौके जड़े हैं. उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रने बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 6 शतक भी लगाए हैं. धोनी का सर्वोच्च स्कोर 224 रहा है. वनडे में धोनी भारत की ओर से सर्वाधिक 197 छक्के जड़ने वाले बैट्समैन हैं. लेकिन टेस्ट में छक्के मारने वाले धोनी दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.