नई दिल्ली :अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की बात करेंगे तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कुल 3 फॉर्मेट में मैच खेले जाते हैं. इसमें टेस्ट मैच, एकदिवसीय मैच और T20 मैच शामिल हैं. अगर टेस्ट मैचों, एकदिवसीय मैचों और टी-20 मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाएगा तो तीन अलग-अलग टीमों ने सर्वाधिक क्रिकेट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इन तीनों टीमों का रिकॉर्ड जल्द टूटने वाला नहीं है, क्योंकि ये तीनों टीमें बाकी टीमों से काफी आगे दिखायी दे रही हैं.
क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में कौन सी टीम नंबर वन है. अगर यह नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि टेस्ट मैच, वनडे और T20 मैच खेलने वाली टीमों में कौन सी टीम नंबर वन है और कौन सी टीम दूसरे नंबर पर रहते हुए उसको टक्कर दे रही है.
आपको याद होगा कि क्रिकेट का खेल 1877 से शुरू हुआ था. 1877 से लेकर 2023 तक के क्रिकेट मैचों के आंकड़े की बात करें तो इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैचों में सबसे आगे दिख रही है तो वन डे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम सबसे आगे है. वहीं पाकिस्तान की टीम टी-20 मैचों में अपना जलवा बिखेर रही है.
इंग्लैंड की टीम के आंकड़ों को देखा जाय तो पता चलेगा कि इंग्लैंड ने अब तक कुल 1059 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा उसने 776 वन डे और 170 टी20 के मैच खेले हैं. इस तरह से देखा जाय तो इंग्लैंड की टीम 2000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली क्रिकेट टीम है. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 200 से अधिक टेस्ट मैच खेलने होंगे, तब तक इंग्लैंड का आंकड़ा और अधिक हो जाएगा.