नई दिल्ली : श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 के शुरू होने में अब मात्र सिर्फ 4 दिन शेष हैं. 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का उद्घाटन मैच खेला जाएगा. फाइनल मैच 17 सितम्बर को कोलंबो में खेला जाएगा. यह विश्व कप का साल है ऐसे में सभी देशों ने बेस्ट टीम को इस टूर्नामेंट के लिए चुना है. ऐसे में खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले का कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इस खबर में हम आपको एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जानकारी देंगे.
एशिया कप के टॉप-5 बल्लेबाज
अगर हम एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में भारत और श्रीलंका के 2-2 बल्लेबाज हैं. वहीं एक बल्लेबाज पाकिस्तान का है. श्रीलंका के विस्फोटक पूर्व ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 24 पारियों में 1220 रन के साथ एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दूसरे स्थान पर भी श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं, जिनके नाम 23 पारियों में 1075 रन हैं. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 21 पारियों में 971 रन के साथ तीसरे व 15 पारियों में 786 रन के साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक चौथे स्थान पर हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 21 पारियों में 745 रन बनाने के साथ लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं.