तितास साधु के धमाकेदार प्रदर्शन से घबराए कंगारुओं, अब दूसरे टी20 में होगी ऑस्ट्रेलिया की परीक्षा - भारत बमाम ऑस्ट्रेलिया
इंडियन विमेंस टीम की युवा तेज गेंदबाज तितास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में कमाल की गेंदबाजी कर कंगारूओं के होश उड़ा दिए हैं. अब वो दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया बैटर्स को एक बार फिर धराशायी करने लिए पूरी तरह तैयार हैं.
नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की युवा तेज गेंदबाज तितास साधु ने अपनी धारधार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पहले टी20 मैच में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया. इस मैच में इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की और अब 7 जनवरी यानी रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया इंडिया से भिड़ने वाली है. उससे पहले कंगारूओं को तितास का डर सता रहा होगा.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 141 रनों पर ढेर हो गई. तितास ने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिसमें से 2 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया से मिले 142 रनों के लक्ष्य का पीछा भारत की टीम ने 17.4 ओवर में 1 विकेट खोकर सफलता पूर्वक कर लिया. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 54 और शेफाली वर्मा ने 64 रनों की पारी खेली.
तितास ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
भारत के लिए इस मैच में तितास ने 4 ओवर में 4.25 की इकोनमी से 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. तिसास ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी के चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर बूथ मूनी को 17 रनों के स्कोर पर हरमनप्रीत के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने दूसरा शिकार ताहलिया मैकग्राथ को शून्य के स्कोर पर पूजा वस्त्रकर के हाथों कैच आउट कर दिया.
तितास ने तीसरा विकेट एशले गार्डनर के रूप में लिया और गार्डनर को शून्य के स्कोर पर कॉटन बोल्ड कर दिया. उन्होंने अपना चौथा विकेट एनाबेल सदरलैंड के रूप में हासिल किया. तितास ने 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर सदरलैंड को 12 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद उन्होंने जॉर्जिया वेयरहैम को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया लेकिन रिव्यू लेने के बाद थर्ड अंपयार ने ग्राउंड अंपायर का फैसला बदल दिया. इस दौरान बल्लेबाज वेयरहैम मैदान छोड़कर जाने भी लगीं थी. इस प्रदर्शन के लिए तितास ने अपना पहला टी20 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया.