ऑकलैंड:न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को गुरुवार को सर रिचर्ड हैडली पदक से नवाजा गया. यह पुरस्कार कैलेंडर वर्ष में शानदार प्रदर्शन करने के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को दिया जाता है. तीन दिवसीय पुरस्कार समारोह के अंतिम दिन साउदी के अलावा पेन किनसेला को बर्ट सुटक्लिफ पदक दिया गया, जबकि डेवोन कॉनवे को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया.
साल की सर्वश्रेष्ठ घरेलू महिला क्रिकेटर का पुरस्कार नेंसी पटेल को मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ घरेलू पुरुष क्रिकेटर पुरस्कार संयुक्त रूप से टॉम ब्रूस और रॉबी ओडोनेल को दिया गया. मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे 33 साल के साउदी को 2021 में स्वदेश और विदेश दोनों जगह टेस्ट और सीमित ओवरों के फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया.
यह भी पढ़ें:श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम इसी साल करेगी पाकिस्तान का दौरा, जानें शेड्यूल