दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टिम पेन ने कप्तानी के लिए लाबुशेन का समर्थन किया

टिम पेन ने कहा, "मेरे ख्याल से लाबुशेन एक अच्छे लीडर होंगे. उनके पास इस खेल को लेकर काफी विचार हैं और वो टीम के लिए अच्छे हैं."

Tim Paine backs Labuschagne to replace him as Australia captain
Tim Paine backs Labuschagne to replace him as Australia captain

By

Published : Jun 15, 2021, 11:51 AM IST

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने टीम के कप्तान पद के लिए धुरंधर बल्लेबाज का दर्जा प्राप्त कर चुके मार्नस लाबुशेन का समर्थन किया है. हालांकि, टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल और माइकल क्लार्क इस पद के लिए पैट कमिंस को उपयुक्त उम्मीदवार बता चुके हैं.

पेन ने कहा, "मेरे ख्याल से लाबुशेन एक अच्छे लीडर होंगे. उनके पास इस खेल को लेकर काफी विचार हैं और वो टीम के लिए अच्छे हैं."

उन्होंने कहा, "लाबुशेन हमारी टीम में आए और वो वाकई ऊर्जा से भरे हुए व्यक्ति हैं लेकिन मेरे ख्याल से हमारे क्रिकेट में सुधार के लिए लाबुशेन को हम आने वाले कुछ वर्षो में बड़ी जिम्मेदारी में देख सकते हैं."

36 वर्षीय पेन अपने टेस्ट करियर के अंतिम पड़ाव पर चल रहे हैं और उनकी उम्र के अलावा ऑस्ट्रेलिया के भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद से उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं.

इस बीच, स्टीवन स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाने की चर्चा भी उठी थी जो कुछ वर्ष पहले गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद कप्तानी पद से हटाए गए थे लेकिन कई पूर्व क्रिकेटरों ने स्मिथ की जगह कमिंस को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया था.

विश्व के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज कमिंस तेज गेंदबाज हैं जो उनकी राह में रोढ़ा अटका सकता है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाज को ही कप्तानी का दायित्व मिलता है.

पेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी लाबुशेन का समर्थन किया है.

पोंटिंग ने कहा, "टीम में जगह पक्की करने के बाद लाबुशेन इस चर्चा में है. वह ऐसे हैं जो एक समय पर टीम के कप्तान बन सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details