सिडनी: सिंगापुर में जन्में आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) को ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम में शामिल किया गया है. वहीं, सीनियर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को भारत दौरे से आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टी20 विश्वकप और भारत दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया.
लंबे शॉट जमाने के लिए मशहूर 26 साल के डेविड ने 2019 और 2020 में सिंगापुर की तरफ से 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें उनका औसत 46.5 रहा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार हालांकि वह तुरंत प्रभाव से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल सकते हैं. डेविड ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने लिए विशेष जगह बनाई है. वह विश्व भर के टी20 लीग में खेलते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस ने डेविड को इस साल के शुरू में 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
डेविड के माता-पिता ऑस्ट्रेलियाई हैं लेकिन उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था. जब वह दो साल के थे तब उनके माता-पिता पर्थ में बस गए थे. ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बयान में कहा, टिम डेविड ने विश्व भर की लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपने लिए विशेष स्थान बनाया है और इस कारण उन्हें टीम में जगह दी गई है. आरोन फिंच की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम इस महीने के आखिर में भारत का दौरा करेगी, जिसमें वह 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.